UPTET

यूपीटीईटी और सरकारी शिक्षक भर्ती

UPTET Eligibility criteria (Who Can Apply)

आइये अब जानते हैं की इस परीक्षा के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता हैं , विभिन्न स्तरों के लिए जरुरी eligibility conditions इस प्रकार हैं |

Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5)

कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं एवं उपयुक्त कोड इस प्रकार है :

 

स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय BTC पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 1)

अथवा (या फिर )

विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविधालय/महाविधालय से  स्नातक पास तथा NCTE/RCI से मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा ) में दो वर्ष का डिप्लोमा (डी.एड) पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 2)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय विशिषट BTC पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 3)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय उर्दू BTC पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 4)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा इन टीचिंग पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (उर्दू शिक्षक हेतु) (कोड – 5)

अथवा (या फिर )

11/08/1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारी (उर्दू शिक्षक हेतु)  (कोड – 6)

अथवा (या फिर )

न्यूनतम 50 पर्तिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष तथा चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड) पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 7)

 

Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8 )

कक्षा 5 से 8 के लिए शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं एवं उपयुक्त कोड इस प्रकार है :

 

स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय BTC पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से ) (कोड – 1)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) या परास्नातक की डिग्री minimum 50% marks के साथ और बी.एड/बी.एड (विशेष शिक्षा ) पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 2)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) या परास्नातक की डिग्री minimum 50% marks के साथ स्नातक अथवा परास्नातक और NCTE से मान्यता प्राप्त संस्था से एल.टी में शामिल होने वाले या  पास (कोड – 3)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) या परास्नातक की डिग्री minimum 50% marks के साथ और बी.एड (विशेष शिक्षा ) पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 4)

अथवा (या फिर )

न्यूनतम 50 पर्तिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष तथा चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड) पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 5)

अथवा (या फिर )

न्यूनतम 50 पर्तिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एस.सी.एड. पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 6)

अथवा (या फिर )

न्यूनतम 50 पर्तिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष तथा चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड)  पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 7)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) 45% मार्क्स के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 40%) और बी.एड (जो इस सम्बन्ध में समय समय पर जारी किये गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो | (कोड – 8)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) कम से कम 50% मार्क्स के साथं तथा RCI द्वारा मान्यता प्राप्त एक वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) पास या अंतिम वर्ष में शामिल छात्र (कोड – 9)

धयान देने योग्य बाते :

  1. SC/ST/OBC/विशेष आरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थियों को पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में 5 प्रतिशत अंको की छूट दी जाएगी |
  2. सिर्फ NCTE और RCI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओ से प्राप्त की हुई शैक्षिक योग्यता पर विचार किया जायेगा |
  3. शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा ) में दो वर्ष का डिप्लोमा (डी.एड) योग्यता वाले व्यक्ति को नियुक्त होने के बाद प्राम्भिक शिक्षा में 6 माह का विशेष कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा |
  4. ऊपर दी गयी योग्यता न होने के सम्बन्ध में अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा | अंतिम वर्ष वाले छात्रो का यूपीटीईटी प्रमाण पत्र तभी वैध होगा जब वो न्यूनतम अर्हता वाली परीक्षा पास कर लेंगे |
  5. ऊपर दी गयी योग्यताएं भाषा, सामजिक अध्यन या सामाजिक विज्ञानं/गणित, विज्ञानं आदि के शिक्षको के लिए लागु है | शारीरिक शिक्षा के शिक्षको के सम्बन्ध में एन.सी.टी.ई विनियम दिनांक 03`11.2001 (समय – समय पर यथा संशोधित ) में उल्लेखित शारीरिक शिक्षा शिक्षको के लिए न्यूनतम योग्यता मानदंड लागु होंगे | कला शिक्षा , शिल्प शिक्षा , गृह विज्ञानं एवं कार्य शिक्षा इत्यादि के शिक्षको के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वर्तमान पात्रता मानदंड तब तक लागु रहेंगे जब तक NCTE इसे शिक्षको के सम्बन्ध में न्यूनतम योग्यता निर्धारित नहीं करती है |
UPTET.CO.IN © 2016